नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का Nvidia के H200 AI चिप्स को चीन में बेचने की अनुमति देना, 2022 में कड़े प्रतिबंध लगाए जाने के बाद से अमेरिका की सेमीकंडक्टर निर्यात नीति में एक बड़ा बदलाव है। यह फैसला दोनों देशों के बीच तकनीकी प्रतिस्पर्धा की रणनीति में परिवर्तन को दर्शाता है।H200 चिप्स की बिक्री क्यों महत्वपूर्ण है इस व्यवस्था के तहत, Nvidia H200 प्रोसेसर चीन को भेज सकता है, लेकिन इसके लिए अमेरिकी सरकार को 25% अतिरिक्त शुल्क देना होगा। यह शुल्क तब लिया जाएगा, जब ये चिप्स ताइवान से अमेरिकी सुरक्षा जांच के लिए अमेरिका पहुंचेंगे और उसके बाद ही चीन को निर्यात किए जाएंगे। ट्रंप का मानना है कि यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा करेगा, अमेरिकी नौकरियां बनाएगा और अमेरिका को AI में आगे रखेगा। हालांकि, Nvidia के सबसे अपग्रेडेड चिप...