नई दिल्ली, जुलाई 9 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर आयात शुल्क (टैरिफ) की आड़ में वैश्विक व्यापार को हिला देने वाला कदम उठाया है। इस बार उन्होंने 14 देशों को पत्र भेजकर 25% से 70% तक के टैरिफ लगाने की घोषणा की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि 1 अगस्त से ये दरें लागू हो जाएंगी और किसी भी देश को विस्तार नहीं मिलेगा। ट्रंप ने मंगलवार को अपने कैबिनेट की बैठक में कहा, "पहले के राष्ट्रपति मूर्ख थे जिन्होंने टैरिफ नहीं लगाए। व्यापार समझौते करना बहुत समय लेने वाला है, इसलिए हम बस उन्हें पत्र भेजते हैं।" उनकी "लेटर डिप्लोमेसी" की यह नई रणनीति अप्रैल में घोषित लिबरेशन डे के विपरीत है, जब उन्होंने टैरिफ की दरें पोस्टरबोर्ड पर प्रदर्शित की थीं, जिससे बाजारों में हलचल मच गई थी। अबकी बार उन्होंने रैंडम कैपिटलाइजेशन और गलत विराम चिन्हों...