नई दिल्ली।, सितम्बर 18 -- बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की मुलाकात होने वाली है। वैसे तो यह मुलाकात काफी सामान्य बात हो सकती है, लेकिन इसके लिए तय जगह ने भारत का ध्यान खींचा है। भारत के दुश्मन देशों के नेताओं की यह मुलाकात ढाका या इस्लामाबाद में नहीं, बल्कि डोनाल्ड ट्रंप के देश अमेरिका में हो सकती है। बुधवार को बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन ने बताया कि यूनुस और शहबाज अगले हफ्ते न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में शामिल होंगे। उनकी मुलाकात वहीं हो सकती है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सूत्रों के अनुसार, यूनुस 22 सितंबर को अमेरिका के लिए रवाना होंगे। न्यूयॉर्क पहुंचने पर वह 26 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र के सत्र को संबोधित करेंगे। इसक...