नई दिल्ली, अगस्त 3 -- भारत सरकार ने देश की रिफाइनरी कंपनियों को रूस से तेल ना खरीदने का कोई आदेश नहीं दिया है। इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। मौजूदा समय में भारत, अमेरिका की धमकी और अपनी जरूरतों के हिसाब से फैसले के बीच संघर्ष कर रहा है। बता दें, 2 दिन पहले ट्रंप ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि उन्होंने सुना है कि भारत, रूस से तेल नहीं खरीदेगा। उन्होंने तब इसे अच्छा कदम बताया था। यह भी पढ़ें- अगर भारत ने मानी ट्रंप की बात, तेल के आयात पर बढ़ेगा $9-11 बिलियन सालाना खर्चडोनाल्ड ट्रंप की धमकी का कोई असर नहीं वहीं, शनिवार को न्यूयार्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि ट्रंप की पेनाल्टी धमकी के बाद भी भारत रूस से तेल खरीदना जारी रखेगा। हालांकि, इस पूरे मसले पर भारत सरकार की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है। रिप...