नई दिल्ली, जुलाई 9 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि वे आयातित सेमीकंडक्टर और फार्मास्युटिकल (दवा) उत्पादों पर भारी टैरिफ लगाने की योजना बना रहे हैं। ट्रंप ने स्पष्ट किया कि दवाओं पर यह टैरिफ 200% तक पहुंच सकता है। ट्रंप के इस ऐलान का असर आज फार्मा कंपनियों के शेयरों पर पड़ सकता है। निवेशकों की नजर फार्मा कंपनियों के शेयरों पर होगी। हालांकि, उन्होंने यह भी संकेत दिया कि विदेशों में बनी दवाओं पर टैरिफ लगाने से पहले फार्मा कंपनियों को कम से कम एक से डेढ़ साल का समय दिया जाएगा, ताकि वे अपनी यूनिट अमेरिका में स्थापित कर सकें। ट्रंप ने कहा कि इसके बाद अगर वे दवाओं का आयात करते हैं, तो उन पर बहुत ऊंची दर से टैरिफ लगेगा। उन्होंने कहा, हम उन्हें एक निश्चित समय देंगे ताकि वे अपनी व्यवस्था ठीक कर लें। ट्रंप ने यह भी कहा कि...