नई दिल्ली, जनवरी 27 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों ने वैश्विक राजनीति के खेल को बदल दिया है। अमेरिका की टैरिफ धमकियों के बीच अब यूरोप समेत तमाम नाटो देश अब आर्थिक पुनर्संतुलन की तरफ देख रहे हैं। यूरोपीय संघ इस समय भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौता करके खुशियां मना रहा है, तो वहीं कनाडा और ब्राजील के प्रधानमंत्री भी जल्दी ही भारत यात्रा की योजना बना रहे हैं। दूसरी तरफ अमेरिका का सबसे बड़ा साझेदार ब्रिटेन भी अब दूसरी तरफ यानी चीन के साथ अपने संबंधों में सुधार की तरफ देख रहा है, इसके लिए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जल्द ही चीन यात्रा पर जाने वाले हैं। भारत के साथ अपनी डील को 'मदर ऑफ ऑल डील' कहने वाली यूरोपीय संघ प्रमुख लेयेन ने इस ऐतिहासिक समझौते के बाद अपनी खुशी जाहिर की। यह एक विशाल समझौता है, जो लगभग दो अरब लोगों के संयुक्त ...