मॉस्को, अगस्त 5 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ को लेकर लगातार दी जा रही धमकियों के बीच रूस ने मंगलवार को दशकों पुरानी उस रोक को खत्म कर दिया, जिसमें वह 500 से 5500 किलोमीटर रेंज की परमाणु क्षमता वाली मिसाइलों का निर्माण और तैनाती नहीं करता था। ये मिसाइलें 1987 के इंटरमीडिएट रेंज न्यूक्लियर फोर्स (आईएनएफ) संधि के तहत प्रतिबंधित थीं। क्रेमलिन ने साफ कर दिया है कि रूस खुद को किसी भी तरह से सीमित नहीं मानता और जब जरूरत होगी, वह सार्वजनिक ऐलान के बिना मिसाइलें तैनात करेगा। रूस के इस कदम ने न्यूक्लियर वॉर की आशंका को बढ़ा दिया है।अमेरिका ने तोड़ा समझौता, रूस ने उठाया कदम आईएनएफ संधि को ट्रंप सरकार ने 2018 के पिछले कार्यकाल के दौरान समाप्त कर दिया। हालांकि तब रूस ने कहा था कि जब तक अमेरिका अपने मिसाइल सिस्टम रूस की पहुंच में तैनात ...