नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- अमेरिका द्वारा 22 अक्टूबर को रूस की तेल कंपनियों रॉसनेफ्ट और लुकोइल पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा के बाद भारत को रूसी तेल की आपूर्ति में तेज गिरावट देखी जा रही है। वैश्विक कमोडिटी डेटा और एनालिटिक्स प्रदाता केपलर के अस्थायी टैंकर आंकड़ों के अनुसार, 27 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में रूस से भारत को कच्चे तेल के निर्यात का औसत 11.9 लाख बैरल प्रतिदिन रहा, जो इससे पहले के दो सप्ताहों के 19.5 लाख बैरल प्रतिदिन से काफी कम है।रॉसनेफ्ट और लुकोइल की आपूर्ति में भारी गिरावट प्रतिबंधों का सीधा असर रूस की सबसे बड़ी दो कंपनियों- रॉसनेफ्ट और लुकोइल की आपूर्ति पर पड़ा है। रॉसनेफ्ट से भारत को तेल निर्यात 27 अक्टूबर तक के सप्ताह में घटकर 8.1 लाख बैरल प्रतिदिन रह गया, जबकि पिछले सप्ताह यह 14.1 लाख बैरल प्रतिदिन था। लुकोइल की तरफ से तो इस अ...