नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- ऑपरेशन सिंदूर के बाद ट्रंप की गुड बुक्स में आने की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक बार फिर से ट्रंप की तारीफ की है। पाक पीएम ने थाईलैंड और कंबोडिया के बीच कराए गए सीजफायर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की सोशल मीडिया पर सराहना की। शहबाज के इस पोस्ट पर संयुक्त राज्य अमेरिका में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी ने तीखा कटाक्ष किया है। शरीफ ने अपने पोस्ट में लिखा, "थाईलैंड और कंबोडिया के बीच केएस समझौते, गाजा शांति प्लान के माध्यम शांति को आगे बढ़ाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका और मध्य पूर्व तथा दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता के लिए उनके दृढ़ प्रयासों के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मैं तहे दिल से सराहना करता हूँ, जिससे दुनिया भर में लाखों लोगों की जान ब...