अलीगढ़, अगस्त 8 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के 25 फीसदी और टैरिफ लगाने की घोषणा से अलीगढ़ के हार्डवेयर निर्यातकों की मुश्किलें बढ़नी तय हैं। 25 फीसदी टैरिफ लगने का दर्द पहले ही निर्यातक झेल रहे थे। अब ट्रंप सरकार ने इसको सीधे 50 फीसदी कर दिया है यानी 25 फीसदी का और इजाफा कर दिया। जबकि चीन पर अमेरिका ने 25 फीसदी ही टैरिफ लगाई है। निर्यातकों को इससे नुकसान उठाना पड़ेगा। अलीगढ़ से हार्डवेयर, लॉक, मूर्ति का एक्सपोर्ट अमेरिका को होता है। सालाना करीब 300 से 350 करोड़ का निर्यात अमेरिका को है। लेकिन ट्रंप की टैरिफ से निर्यातक परेशान हैं। बिल्डिंग मेटेरियल निर्माण सामग्री के उत्पादों पर आयात शुल्क लगने से अमेरिकी ग्राहकों को अधिक भुगतान करना पड़ रहा है। अभी तक अलीगढ़ से अमेरिका जाने वाले 100 रुपये का हार्डवेयर पर बॉयर को 125 रुप...