मुजफ्फर नगर, अगस्त 27 -- भारत से अमेरिका जाने वाले सामानों पर ट्रंप प्रशासन मंगलवार की देर रात्रि 12 बजे के बाद से 50 फीसदी आयात शुल्क लगाने जा रहा है। इसका पेपर उद्योग पर भी गहरा असर पड़ने की आशंका है। पेपर उद्योग से जुड़े उद्यमियों का मानना है कि सीधे तौर पर तो नहीं बल्कि अप्रत्यक्ष तौर पेपर उद्योग पर टैरिफ का असर पड़ना स्वभाविक है। अमेरिकी सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 50 फीसदी का टैरिफ लागू होने जा रहा है। अभी तक भारतीय निर्यात पर 25 फीसदी ही अतिरिक्त शुल्क लागू था लेकिन रूस से कच्चा तेल और सैन्य उपकरण खरीदने की वजह से अमेरिका की ट्रंप सरकार ने भारत से निर्यात होने वाले सभी सामानों पर 50 फीसदी टैरिफ लागू कर दिया है। यहां पर हम जिले की उत्पाद की बात करें तो जनपद मुजफ्फरनगर में स्टील और पेपर उद्योग का बड़े पैमाने पर कारोबार ह...