नई दिल्ली, अगस्त 12 -- ट्रंप सरकार ने भारत पर कई टैरिफ लगा दिए हैं। मूल दर से लेकर जुर्माना और दवाओं-सेमीकंडक्टर्स पर अतिरिक्त शुल्क तक। विशेषज्ञ मानते हैं कि इससे भारत का निर्यात घटेगा, आर्थिक विकास धीमा होगा, नौकरियां प्रभावित होंगी और निवेशकों का मनोबल गिरेगा। 2025-26 के विकास के अनुमान पहले ही कम कर दिए गए हैं।क्या सब बुरा ही है? नहीं परेशानी के बादल हैं, लेकिन आशा की किरणें भी। भारत के पास कुछ फायदे और नए अवसर हैं जो नुकसान को कम कर सकते हैं।निर्यात रणनीति का बदलाव 2024-25 में भारत का 20% सामान सिर्फ अमेरिका को निर्यात हुआ। अमेरिका हमारा सबसे बड़ा ग्राहक है। भारत के अगले तीन बड़े ग्राहकों से ज्यादा खरीदता है। ट्रंप के कदमों ने भारत को झकझोर दिया है। अब सरकार अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और पूर्वी यूरोप जैसे नए बाजारों पर ध्यान दे रही है।नए...