नई दिल्ली, अगस्त 8 -- चीन ने रूस से तेल खरीदने का बचाव किया है और इसे पूरी तरह से जायज व कानूनी बताया है। बीजिंग की ओर से यह बयान अमेरिका के नए टैरिफ लगाने की धमकी के बाद आया है। यूएस ने हाल ही में भारत पर रूस से तेल खरीदने के लिए अतिरिक्त टैरिफ लगाए थे। चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा, 'चीन का रूस सहित दुनिया के सभी देशों के साथ सामान्य आर्थिक, व्यापारिक और ऊर्जा सहयोग करना वैध है। हम अपनी राष्ट्रीय जरूरतों के हिसाब से ऊर्जा सुरक्षा के लिए कदम उठाते रहेंगे।' यह भी पढ़ें- गाजा पर कब्जे की योजना तुरंत रोक दे इजरायल, विनाश हो जाएगा: UN मानवाधिकार प्रमुख यह भी पढ़ें- 'यह दोस्ती का सम्मेलन होगा', SCO समिट में पीएम मोदी का स्वागत करने को तैयार चीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हफ्ते कहा था कि वह चीन पर रूसी तेल खरीदने के लिए अतिरिक्त टैरिफ...