नई दिल्ली, अगस्त 16 -- फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के बाद भारत और अमेरिका के बीच शुरू हुई व्यापार वार्ता अचानक ठप हो गई है। दरअसल अमेरिका ने नई दिल्ली में 25-30 अगस्त के लिए निर्धारित अपने व्यापार प्रतिनिधिमंडल की यात्रा को स्थगित कर दिया है। इसके चलते भारत के साथ प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) के छठे दौर की वार्ता भी स्थगित हो गई है। अमेरिका ने औपचारिक रूप से भारत को इसकी पुष्टि भी नहीं भेजी है। लेकिन जल्द ही इसकी घोषणा हो सकती है। अनुमान है कि इस वार्ता के लिए बाद में कोई तारीख तय की जा सकती है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि निकट भविष्य में भारत को किसी तरह की टैरिफ राहत मिलने की संभावना नहीं है। यह निर्णय बढ़ते व्यापारिक तनाव और रूसी तेल आयात से जुड़े भारतीय सामानों पर 25% के न...