लखनऊ, जुलाई 31 -- बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने गुरुवार को अमेरिका द्वारा लगाए गए नए व्यापार शुल्कों की कड़ी आलोचना की और भारत सरकार से राष्ट्रीय हितों, खासकर किसानों और छोटे व्यवसायों के हितों की रक्षा करने की गुजारिश की। इस मुद्दे पर बोलते हुए मायावती ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 1 अगस्त से भारतीय आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने और रूस से तेल आयात पर जुर्माना लगाने के फैसले पर चिंता व्यक्त की। मायावती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए केंद्र सरकार को इसे अवसर में बदलने को कहा। उन्होंने लिखा कि 'मित्र' देश बताने के बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति श्री डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारतीय आयात पर कल दिनांक 1 अगस्त से 25 प्रतिशत शुल्क तथा रूस से तेल आयात करने पर पेनाल्टी लगाने की भी नई उभरी चुनौती को केन्द्र सरकार इसे अवसर एवं आ...