नई दिल्ली, अगस्त 1 -- पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज, गोकलदास एक्सपोर्ट्स, केपीआर मिल, किटेक्स और वेलस्पन लिविंग जैसी भारतीय टेक्सटाइल कंपनियों के शेयरों में शुक्रवार को बिकवाली का दबाव देखने को मिला है। इन टेक्सटाइल कंपनियों के शेयर शुक्रवार को 7 पर्सेंट तक लुढ़क गए हैं। ट्रंप प्रशासन ने बांग्लादेश पर टैरिफ घटा दिया है। ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन ने बांग्लादेशी सामान पर इंपोर्ट ड्यूटी को 35 पर्सेंट से घटाकर 20 पर्सेंट कर दिया है। अमेरिकी सरकार के इस कदम ने भारतीय एक्सपोर्टस पर दबाव बढ़ा दिया है। 7% तक लुढ़क गए टेक्सटाइल कंपनियों के शेयरपर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज के शेयर शुक्रवार को 7 पर्सेंट से ज्यादा टूटकर 1380.05 रुपये पर पहुंच गए। केपीआर मिल लिमिटेड के शेयर करीब 5 पर्सेंट की गिरावट के साथ 1083.30 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। गोकलदास एक्सपोर्ट्स लिमिटेड...