नई दिल्ली, जुलाई 8 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जवाबी टैरिफ लागू करने का नया राउंड शुरू कर दिया है। सोमवार को उन्होंने 14 देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की। खास बात है कि इस दौरान मुल्कों पर 40 फीसदी तक टैरिफ लगाया गया है। हालांकि, इस शुरुआती लिस्ट में भारत का नाम नहीं है। ये नई दरें 1 अगस्त से प्रभावी होने जा रही हैं। ट्रंप ने अलग-अलग देशों के पत्र के जरिए नई टैरिफ दरों की जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने चेतावनी भरा संदेश भी दिया है। इनमें कहा गया है, 'अगर आपने किसी भी कारण से अपने टैरिफ बढ़ाने का फैसला किया, तो आप जो भी आंकड़ा चुनेंगे वो आप पर लागू होने वाले टैरिफ में जुड़ जाएगा।' ट्रंप के शुरुआती ऐलान में जापान और दक्षिण कोरिया का नाम था। दोनों ही मुल्कों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है।किस देश पर कितना टैरिफ बांग्लादेश- 35...