नई दिल्ली, अगस्त 7 -- Donald Trump Tariffs Effect: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत द्वारा रूसी कच्चे तेल के निरंतर आयात के जवाब में भारतीय निर्यात पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इससे कुल शुल्क बढ़कर 50% हो जाएगा। ट्रंप के इस फैसले से कपड़ा, आभूषण और ऑटो सहायक इक्विपमेंट जैसे सेक्टर्स पर भारी असर पड़ने की उम्मीद है। लिस्टेड कंपनियों की आय पर सीधा प्रभाव सीमित रहने की संभावना है, हालांकि द्वितीयक प्रभाव महत्वपूर्ण हो सकते हैं। संभावित बातचीत के लिए 21 दिनों की ऑफ-रैंप अवधि बाकी है। ऐसा मार्केट एनालिस्ट एमके ग्लोबल का मानना है।क्या है डिटेल एमके ग्लोबल ने भारत के व्यापक आर्थिक आउटलुक पर भरोसा जताया है और वित्त वर्ष 26 की दूसरी छमाही में उपभोग-आधारित सुधार का अनुमान लगाया है। हालांकि, ब्रोकरेज फर्म व्यापक आर्थिक आउटलुक क...