नई दिल्ली, मई 2 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को अपने राष्ट्रीय सुरक्षा तंत्र में बड़ा बदलाव करते हुए विदेश मंत्री मार्को रूबियो को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार घोषित किया। वहीं माइक वॉल्ट्ज को संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका का अगला राजदूत नियुक्त करने की घोषणा की है। ट्रंप ने यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर साझा की। अपने पोस्ट में ट्रंप ने कहा, "मैं यह घोषणा करते हुए प्रसन्न हूं कि माइक वॉल्ट्ज को संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका का अगला राजदूत नामित करने जा रहा हूं। वॉल्ट्ज ने फौज में रहते हुए, कांग्रेस में और बतौर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हमारे देश के हितों को सर्वोपरि रखा है। मुझे भरोसा है कि वह अपने नए रोल में भी ऐसा ही करेंगे।"विदेश मंत्री मार्को रूबियो को एनएसए की जिम्मेदारी जब तक वॉल्ट्ज अपनी नई भूमिका संभाल...