नई दिल्ली, अगस्त 7 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी और टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है। यानी अब भारत पर कुल शुल्क 50 प्रतिशत पर पहुंच गया है। खास बात है कि रूसी तेल की खरीद को लेकर ट्रंप लगातार भारत को धमकी देते रहे हैं। हालांकि, सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया के कई और देश भी रूसी तेल के खरीदार हैं, लेकिन उन्हें ट्रंप ने टैरिफ दरों को लेकर निशाना नहीं बनाया है। बहरहाल भारत ने साफ कर दिया है कि राष्ट्रीय हित में जो भी जरूरी होगा, वो कदम उठाए जाएंगे। इसके साथ ही अब दुनिया में दो ही मुल्क हैं, जो इतने भारी टैरिफ का सामना कर रहे हैं। इनमें पहला भारत और दूसरा ब्राजील है। इसके अलावा चीन पर 30 फीसदी शुल्क लगाया गया है। ट्रंप खासतौर से भारत को निशाना बनाते नजर आ रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि भारत न...