जमशेदपुर, अप्रैल 6 -- जमशेदपुर स्थित टिमकेन इंडिया लिमिटेड ऐसी कंपनी है, जो तरह-तरह के बेयरिंग बनाती है। इन बेयरिंग के बड़े हिस्से का निर्यात विदेशों खासकर अमेरिका में किया जाता है। हर साल 100 करोड़ रुपये से भी अधिक का निर्यात होता है। कंपनी मुख्य तौर पर टेपर्ड रोलर बेयरिंग, गोलाकार बेयरिंग और विशेष औद्योगिक बेयरिंग का निर्माण और व्यवसाय करती है। इनका उपयोग रेलवे, ऑटोमोबाइल, विमानन, ऊर्जा और भारी मशीनरी उद्योगों में होता है। हालांकि, अमेरिका की ओर से भारतीय स्टील उत्पादों पर अतिरिक्त आयात शुल्क (टैरिफ) लगाने के फैसले के बाद कंपनी को भविष्य में आर्थिक नुकसान हो सकता है। हिन्दुस्तान ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से लगाए गए टैरिफ का प्रभाव का आकलन करने की कोशिश की तो कई बातें सामने आईं। टिमकेन इंडिया का अमेरिकी बाजार पर दबदबा टिमकेन इंडि...