नई दिल्ली, अगस्त 7 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के खिलाफ टैरिफ दोगुना कर 50 प्रतिशत कर दिया है। उन्होंने इसे भारत के द्वारा रूस से तेल और रक्षा क्षेत्र में हुई डील की सजा करार दिया है। एक ओर इस कदम से भारतीय व्यापार और निर्यातकों में चिंता है, वहीं भारत के पूर्व G20 शेरपा और नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत ने इसे एक पीढ़ी में एक बार मिलने वाला सुधार का मौका करार दिया है। उनका कहना है कि भारत अगर इसे मौके में भुनाए तो भारत की ही इससे फायदा है। राष्ट्रपति ट्रंप ने 30 जुलाई को 25% टैरिफ की घोषणा की थी, जिसे अब बढ़ाकर 50% कर दिया गया है। ट्रंप लिखते हैं, "भारत हमारा मित्र है, लेकिन हमने वर्षों से भारत के साथ बहुत कम व्यापार किया है। उनके टैरिफ दुनिया में सबसे ज्यादा हैं। साथ ही भारत रूस से अत्यधिक मात्रा में रक्षा और ऊर्जा ...