नई दिल्ली, अगस्त 3 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के ऊपर 25 फीसदी टैरिफ और जुर्माना लगाने का ऐलान कर दिया है। लेकिन भारत ने पिछले एक साल में अमेरिका के हितों और अपनी जरूरतों को मिलाने की पूरी कोशिश की है। ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के दौरान अभी तक भारत ने अमेरिका से ऊर्जा खरीद को रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ा दिया है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने पिछले साल की तुलना में इस साल 51 फीसदी ज्यादा तेल आयात किया है। ट्रंप के वाइट हाउस में आने से पहले ही भारत ने दोस्ती दिखाते हुए अमेरिका के साथ अपने व्यापार को संतुलित करने का प्रयास शुरू कर दिया था। ट्रंप प्रशासन की मांग के अनुरूप भारत ने प्राकृतिक गैस के आयात को पिछले एक साल में 1.42 बिलियन डॉलर से 2.46 बिलियन डॉलर तक पहुंचा दिया है। आपको बता दें अमेरिका से ऊर्जा खरीद में ...