पूर्णिया, अगस्त 27 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अमेरिकी सरकार ने अतिरिक्त टैक्स लगाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसका सीधा असर अंतरराष्ट्रीय व्यापार और आयात-निर्यात पर पड़ेगा। अमेरिका राष्ट्रपति द्वारा टेरिफ लगाने पर भारतीय बाजार में असर पड़ने की संभावना बन सकती है। हालांकि कुछ सेक्टरों में कम असर पड़ेगा, लेकिन अधिकांश सेक्टर में निर्यात में असर पड़ने की संभावना है। इस संबंध में चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेन्द्र संचेती ने बताया कि कपड़ा उद्योग पर पर इसका व्यापक असर पड़ने की आशंका है। खासकर कपड़े उद्योग में निर्यात में गिरावट होने की संभावना है। सरकार कैसे इसकी भरपाई करती है, यह आने वाले समय में पता चलेगा। हालांकि केन्द्र सरकार इसको लेकर चिंतित हैं और कुछ ना कुछ कदम उठाने के लिए तैयार है। सरकार के अगले कदम के बाद ही इस बारे ...