रांची, अगस्त 7 -- रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य डॉ. तनुज खत्री ने एक बयान जारी कर कहा है कि अमेरिका द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद पूरे देश में आर्थिक चिंता गहराती जा रही है, लेकिन भाजपा के नेता सन्नाटा ओढ़े बैठे हैं। उन्होंने कहा कि ट्रंप का गुणगान करने वाले, उनके लिए 'अबकी बार ट्रंप सरकार के नारे लगाने वाले भाजपाई अब अचानक मौन क्यों हैं? क्या यही है आपकी विदेश नीति है? क्या अमेरिका से दोस्ती सिर्फ फोटो खिंचवाने और रेड कारपेट पर बिछ जाने तक थी? डॉ. तनुज ने कहा कि अमेरिका द्वारा घोषित टैरिफ का सीधा असर भारत के एक्सपोर्ट, टेक्सटाइल, आईटी, फार्मा और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पर पड़ेगा। इससे देश की लाखों नौकरियां खतरे में पड़ सकती हैं। मगर हैरानी की बात है कि इस पर केंद्र सरकार की तरफ से न कोई बयान, न कोई ...