वाशिंगटन, जनवरी 27 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को घोषणा करते हुए कहा कि वह दक्षिण कोरियाई सामानों पर आयात शुल्क (टैरिफ) बढ़ा रहे हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि दक्षिण कोरिया की संसद (नेशनल असेंबली) ने अभी तक उस 'व्यापार ढांचे' को मंजूरी नहीं दी है, जिसकी घोषणा पिछले साल की गई थी। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर इस फैसले की जानकारी देते हुए स्पष्ट किया कि किन क्षेत्रों पर इसका असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरिया से आने वाली कारों (ऑटोमोबाइल), लकड़ी (लंबर) और दवाओं (फार्मास्युटिकल ड्रग्स) पर टैरिफ बढ़ाया जाएगा। अन्य सामानों पर भी टैरिफ की दर 15% से बढ़ाकर 25% कर दी जाएगी। बता दें कि दक्षिण कोरिया उन देशों में आता है जिनका अमेरिका के साथ घनिष्ठ आर्थिक संबंध है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इन टैरिफ को लागू करने के लिए 'आर्थिक आपातकाल'...