नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- US stock Market: वॉल स्ट्रीट पर वायदा बाजार में टैरिफ छूट की लेटेस्ट खबर से सप्ताह के पहले कारोबारी दिन की शुरुआत बेहद पॉजिटिव रहने की उम्मीद है। अमेरिकी समयनुसार, सोमवार को प्री सेशन में डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज से जुड़े वायदा में 474 अंक या 1.2% की तेजी आई। एसएंडपी 500 वायदा में 1.6% की तेजी आई, जबकि नैस्डैक-100 वायदा में 2.1% की तेजी आई। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को स्मार्टफोन, कंप्यूटर और अन्य उपकरणों तथा सेमीकंडक्टर जैसे घटकों को पारस्परिक टैरिफ से छूट दी। इस खबर के बाद प्रीमार्केट में एप्पल के शेयरों में 5% से अधिक की उछाल आई, जबकि एनवीडिया में 3% से अधिक की बढ़त दर्ज की गई। टेक्नोलॉजी सेलेक्ट सेक्टर एसपीडीआर फंड (एक्सएलके) में प्री सेशन में 2% से अधिक की बढ़त दर्ज की गई। हाला...