नई दिल्ली, मई 6 -- Pharma shares: शेयर बाजार में आज मंगलवार को भारतीय दवा कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही है। यह गिरावट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक कार्यकारी आदेश के बाद आई। आज शुरुआती कारोबार में निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 1.4% की गिरावट देखी गई। ल्यूपिन में सबसे अधिक गिरावट आई और यह कारोबार के दौरान 3% से अधिक टूट गया था। वहीं, अरबिंदो फार्मा में भी 3% से ज़्यादा की गिरावट आई। सिप्ला में 2% से अधि की गिरावट और सन फार्मा में 1.9% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा बायोकॉन में 0.3% की गिरावट दर्ज की गई। फार्मा कंपनी के शेयरों में इस गिरावट के पीछे ट्रंप सरकार का एक ऐलान है।क्या है ऐलान दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घरेलू दवा वा निर्माण को बढ़ावा देने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किय...