वाशिंगटन, जुलाई 2 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को बड़ा दावा करते हुए कहा है कि इजरायल 60 दिनों के संघर्षविराम के प्रस्ताव पर सहमत हो गया है। यह प्रस्ताव गाजा में जारी खूनी संघर्ष को अस्थायी तौर पर रोकने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है, जिसमें अब तक 58,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' के जरिए इसकी घोषणा की है। अमेरिकी राष्ट्रपति लिखा, "मेरे प्रतिनिधियों की इजरायली अधिकारियों से गाजा को लेकर लंबी और सार्थक बैठक हुई। इजरायल ने 60 दिन के संघर्षविराम के लिए आवश्यक शर्तों को स्वीकार कर लिया है। अब हम सभी पक्षों के साथ मिलकर इस युद्ध को स्थायी रूप से खत्म करने की दिशा में काम करेंगे। हमास को यह प्रस्ताव स्वीकार करना चाहिए, क्योंकि इससे बेहतर मौका नहीं मिलेगा। आगे ह...