रॉयटर्स, मई 15 -- भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने में अपनी अहम भूमिका का दावा कर चुके अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को एक और बड़ा बयान दिया। कतर की राजधानी दोहा में उन्होंने कहा कि भारत ने अमेरिका से 'जीरो टैरिफ ट्रेड डील' की पेशकश की है। ट्रंप ने भारत-पाक सीजफायर को लेकर फिर बयान दिया है। ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत और अमेरिका के बीच पारस्परिक टैरिफ को लेकर बातचीत चल रही है। अमेरिका द्वारा भारत पर 26 प्रतिशत का शुल्क लगाए जाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी थी। अब 90 दिन की बातचीत भारत-पाकिस्तान 'सीजफायर विंडो' के दौरान यह बयान अहम माना जा रहा है। ट्रंप ने 9 अप्रैल को 'लिबरेशन डे' के मौके पर भारत समेत कई देशों पर शुल्क लगाने की घोषणा की थी। इसके जवाब में भारत ने भी अमेरिका से व्यापार समझौते ...