नई दिल्ली, जून 17 -- Trump Tariffs: भारत के फार्मा शेयरों में मंगलवार, 17 जून को 4% तक की गिरावट आई। शेयरों में इस गिरावट के पीछे ट्रंप टैरिफ की खबर है। दरअसल, हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एयर फोर्स वन विमान में पत्रकारों से कहा कि फार्मा क्षेत्र पर टैरिफ 'जल्द ही लगाए जाएंगे।' इसके जवाब में निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 2.5% तक की गिरावट आई। निफ्टी फार्मा इंडेक्स में ग्रैन्यूल्स इंडिया सबसे ज़्यादा नुकसान में रहा, जिसमें 4% तक की गिरावट आई, जबकि ल्यूपिन, ऑरोबनिडो और नैटको फार्मा में भी 3% की गिरावट आई।क्या है डिटेल अप्रैल की शुरुआत में, फार्मा सेक्टर को छोड़कर 60 देशों में पारस्परिक टैरिफ़ की घोषणा करने के बाद, ट्रंप ने कहा था कि फार्मा सेक्टर पर टैरिफ़ "पहले कभी नहीं देखे गए" स्तरों पर होंगे। ट्रंप ने अप्रैल में कहा था, "...