नई दिल्ली, फरवरी 24 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार और दिग्गज अरबपति एलन मस्क ने सोमवार को सरकारी कर्मचारियों को चेतावनी दी कि वे जल्द से जल्द काम पर लौटें। बयान दिया कि जो सरकारी कर्मचारी इस सप्ताह से ऑफिस नहीं लौटते, उन्हें प्रशासनिक छुट्टी पर भेज दिया जाएगा। मस्क की टीम ने एक दिन पहले लाखों सरकारी कर्मचारियों को एक ईमेल भेजा था, जिसमें उन्हें पिछले सप्ताह की गई पांच प्रमुख उपलब्धियों को रिपोर्ट करने के लिए लगभग 48 घंटे का समय दिया गया था। मस्क ने अपनी पोस्ट में लिखा, "जो लोग राष्ट्रपति ट्रंप के कार्यकारी आदेश को नजरअंदाज करते हुए ऑफिस नहीं लौटे हैं, उन्हें अब एक महीने से अधिक समय की चेतावनी दी जा चुकी है। इस सप्ताह से, जो कर्मचारी अब भी ऑफिस नहीं लौटते, उन्हें प्रशासनिक छुट्टी पर भेज दिया जाएगा।" यह आदेश राष्ट्रपति ट्रंप...