नई दिल्ली, जुलाई 9 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम का श्रेय लेते रहे हैं। हालांकि, उनकी सरकार इन दावों पर खुलकर कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है। हाल ही में एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा कि क्या हुआ है यह जानने के लिए आप किसी के बयान पर निर्भर नहीं रह सकते। भारत ने साफ किया है कि इसमें अमेरिका की कोई भूमिका नहीं थी। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, '...कई टिप्पणियां अपने आप में ही सबकुछ बयां कर देती हैं। हमारी आधुनिका दुनिया के यह एक अच्छे पहलुओं में से एक है कि लोग देख सकते हैं कि आखिर क्या हो रहा है। क्या हुआ है, यह जानने के लिए आप किसी के बयान पर निर्भर नहीं हैं। दुनिया में क्या हो रहा है, ये हमारे सामने छोटी और बड़ी स्क्रीन पर चल रहा है।' उन्होंने...