कीव, मई 1 -- अमेरिका और यूक्रेन के बीच खनिज संसाधनों को लेकर हुए अहम समझौते के कुछ ही घंटों बाद रूस के कब्जे वाले खेरसॉन क्षेत्र में यूक्रेनी ड्रोन हमले ने बाजार को निशाना बनाया। इस हमले में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा घायल हुए। रूस ने इसे "जानबूझकर भीड़ पर किया गया हमला" बताया। इसके जवाब में रूस ने भी यूक्रेनी शहरों पर भीषण ड्रोन और मिसाइल हमले किए। ओडेसा में एक रिहायशी इलाके को निशाना बनाया गया, जिसमें 2 लोगों की जान गई और 15 घायल हुए। खारकीव में एक पेट्रोल पंप पर ड्रोन गिराया गया, जिससे आग लग गई। रूसी कब्जे वाले इलाके पर यूक्रेनी बमबारी की पुष्टि मास्को समर्थित गवर्नर व्लादिमीर साल्दो ने की है। साल्दो ने दावा किया कि हमले के दौरान बाजार में भीड़ थी और पहले ड्रोन हमले के बाद यूक्रेन ने और ड्रोन भेजे ताकि बचे हुए लोगों ...