वॉशिंगटन, फरवरी 15 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के प्रमुख एलन मस्क की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल, अमेरिका के 14 राज्यों ने ट्रंप और मस्क के खिलाफ मुकदमा दायर किया है, जिसमें नए सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के प्रमुख के रूप में एलन मस्क की भूमिका को चुनौती दी गई है। कोर्ट में केस करके आरोप लगाया गया है कि मस्क की नियुक्ति अमेरिकी संविधान का उल्लंघन है। वॉशिंगटन डीसी में संघीय अदालत में गुरुवार को दायर की गई शिकायत में कहा गया है, "सरकार को उसके कर्मचारियों से वंचित करने और एक कलम या माउस के एक क्लिक से पूरे विभागों को खत्म करने की मस्क की असीमित और अनियंत्रित शक्ति, इस देश की स्वतंत्रता जीतने वालों के लिए चौंकाने वाली रही होगी।" न्यू मैक्सिको राज्य के नेतृत्व में दायर मुकदमे में तर्क दिया गया है कि संविध...