नई दिल्ली, जून 22 -- ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिका द्वारा किए गए रातभर के हवाई हमलों ने न केवल पश्चिम एशिया में तनाव की आग को और भड़काया है, बल्कि रूस से भी तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी और सुरक्षा परिषद के डिप्टी चेयरमैन दिमित्री मेदवेदेव ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए डोनाल्ड ट्रंप को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि ट्रंप अब नोबेल शांति पुरस्कार को भूल ही जाएं तो बेहतर होगा।चेरनोबिल दोहराने जैसा खतरा मेदवेदेव ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर डोनाल्ड ट्रंप की तीखी आलोचना की। उन्होंने चेतावनी दी कि ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला बेहद गंभीर जोखिम वाला कदम है, जो दुनिया को एक और चेरनोबिल त्रासदी की ओर धकेल सकता है। उनके अनुसार, "यह समझना जरूरी है कि न्यूक्लियर फैसिलिटीज़ पर हमले कितने खतरनाक हो ...