नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- Bihar Elections: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में फिर विवादित टिप्पणी की है। कहा है कि 56 इंच सीना का दावा करने वाले नरेंद्र मोदी असल में डरपोक हैं। फिर कहा कि वे वोट के लिए किसी के कहने पर डांस भी कर सकते हैं। राहुल गांधी ने अडानी और अंबानी की पीएम मोदी साठगांठ का आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम इनसे भी डरते हैं। रविवार को राहुल गांधी बेगूसराय में पार्टी उम्मीदवार अमिती भूषण के लिए वोट मांगने आए थे। संबोधन के बाद राहुल गांधी एक तालाब में उतर गए और आम लोगों के साथ मछली पकड़ी। कांग्रेस सांसद ने कहा कि देश की नीतियां अब कुछ उद्योगपतियों के इशारे पर उनके हित में चल रही हैं। वहीं आम जनता के अधिकार छीने जा रहे हैं। राहुल ने मंच से प्रधानमंत्री को "डरपोक" बताते हुए कहा कि 56 इंच की छाती का दाव...