बागेश्वर, जून 3 -- गाम पंचायत पगना के तोक खोला में ट्रंचिंग ग्राउंड का विरोध शुरू हो गया है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि शहर की गंदगी गांव ले जाने की कोशिश की गई तो वह उग्र आंदोलन करेंगे। उन्होंने जिलाधिकारी से दो टूक शब्दों में योजना को अन्यत्र बनाने की मांग की है। मंगलवार को भाजपा नेता सज्जन लाल टम्टा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि ग्राम खोला, बकरमूना, बेहरगांव में ट्रंचिंग ग्राउंड बनाने की बात चल रही है। यह न्याय संगत नहीं है। जहां पालिका ने भूमि चयन की है, उसके 100 मीटर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय है। 100 मीटर की दूरी पर 10 परिवार अनुसूचित जाति के निवास करते हैं। टनकपुर-रेललाइन की सर्वे भी उसी स्थान से होकर की गई है। ओड़लोहार, सरना, लोब, बांजगांव, नायल, बेहरगांव मोटर मार्ग की सर्वे भी हुई है। सरयू न...