बागेश्वर, सितम्बर 8 -- नगर पालिका द्वारा कूड़ा निस्तारण के लिए बनाने वाले ट्रंचिंग ग्राउंड का विरोध शुरू हो गया है। पगना, खोला, बरकूना और बेहरगांव के ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। डीएम को ज्ञापन सौंपकर ट्रंचिंग ग्राउंड ग्रामीण क्षेत्र के बजाए पालिका क्षेत्र में बनाने की मांग की। चेतावनी दी कि यदि जबरन गांव में बनाया तो आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा। ग्रामीण सोमवार को कलक्ट्रेट में धमक गए। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि ट्रंचिंग ग्राउंड का वह पहले भी विरोध कर चुके हैं। इसके बावजूद नगर पालिका ने निर्माण के लिए निविदा आमंत्रित की है। निर्माण स्थल से 100 मीटर दूरी पर बरकूना तोक है। यहां 12 परिवार अनुसूचित जाति के निवास करते हैं। 100 मीटर की दूरी पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय स्थापित ...