बागेश्वर, दिसम्बर 10 -- नगर पालिका क्षेत्र के पगाना, बेहरगांव में प्रस्तावित ट्रंचिंग ग्राउंड को लेकर ग्रामीणों में गहरा रोष है। बुधवार को ग्रामीणों के ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा। कहा कि नगर पालिका बिना सहमति व बिना सामाजिक, पर्यावरणीय प्रभावों का मूल्यांकन किए इस परियोजना को शुरू कर रही है। जिसका वह प्रबल विरोध करेंगे। ग्रामीणों ने ज्ञापन ने कहा कि ट्रंचिंग ग्राउंड से क्षेत्र का प्राकृतिक स्वरूप, कृषि योग्य भूमि और जनजीवन बुरी तरह प्रभावित होगा। स्कूल, आबादी तथा मुख्य मोटर मार्ग से बेहद नजदीक निर्माण पर नाराजगी व्यक्त की। कहा कि जिस स्थान पर ट्रंचिंग ग्राउंड बनने जा रहा हैं, वहां से बागेश्वर-टनकपुर रेल लाइन की सर्वे भी हुई है। महज 50 मीटर की दूरी है। जबकि सडक से 20 मीटर, प्राथमिक विद्यालय तथा गांव से 50...