संतकबीरनगर, सितम्बर 27 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। ट्यूशन जाने से बचने के लिए छठवीं कक्षा के एक छात्र ने खदु के अपहरण की झूठी कहानी गढ़ दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला। गहन जांच पड़ताल और छात्र से पूछताछ की तो हकीकत सामने आया। पीड़ित पिता ने पुलिस को लिखित रुप में दिया कि वे किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं चाहते है। शहर के पटखौली के रहने वाले पीड़ित बाबा ने पुलिस को तहरीर दिया कि उनका 12 वर्षीय पौत्र खलीलाबाद के एक प्रतिष्ठित विद्यालय में कक्षा छठवीं में पढ़ता है। पौत्र उक्त विद्यालय से पैदल 1.30 बजे पटखौली स्थित अपने घर जा रहा था। रास्ते में एक हॉस्पिटल के निकट काले रंग की स्विफ्ट कार से उसके पौत्र का मुंह दबाकर 03 लोग उसे गाड़ी मे बैठा लिए, फिर उसे इंडस्ट्रियल एरिया के पास ले जाकर छोड़ दिए। वहां से उसका पौत्र बाईपास चौराहे तक पैदल आय...