बिजनौर, सितम्बर 23 -- ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही एक इंटर कॉलेज की छात्रा से कुछ मनचलों ने छेड़छाड़ कर दी। परिजनों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को हिरासत में लिया, जबकि बाकी फरार हो गए। आरोपियों में नाबालिग भी बताए जा रहे हैं। मंगलवार को नगर के एक मोहल्ले की छात्रा ट्यूशन पढ़कर मोहल्ला कटारमल के मार्ग से होकर अपने घर जा रही थी। इसी दौरान तीन चार मनचलों ने छात्रा से छेड़छाड़ व अभद्रता शुरू कर दी। एक व्यक्ति ने छात्रा को पहचान लिया उसके परिजनों को सूचना दी। परिजन डायल 112 को घटना की जानकारी दी, जिसपर तत्काल डायल 112 पुलिस पहुंची और एक मनचले को हिरासत में ले लिया जबकि अन्य भाग निकले। सीओ देश दीपक सिंह ने बताया है कि परिजनों की तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...