चतरा, नवम्बर 13 -- हंटरगंज निज प्रतिनिधि हंटरगंज प्रतापुर मुख्य मार्ग स्थित बलुरी गांव के समीप बुधवार को एक मोटरसाइकिल और साइकिल में जोरदार टक्कर हो गया। जिसमें साइकिल पर सावर दो छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलो में बलुरी गांव के अरुण राम की 14 वर्षीय पुत्री शिवरानी कुमारी और कौशल राम की 13 वर्षीय पुत्री साक्षी कुमारी शामिल है। परिजनों के द्वारा दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हंटरगंज में लाकर भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सर में गंभीर चोट रहने के कारण दोनों को बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों ने बताया की तेज रफ्तार से आ रहे मोटरसाइकिल ने ट्यूशन जा रही साइकल सवार छात्राओं को टक्कर मार दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...