हरिद्वार, जून 20 -- पथरी, संवाददाता। ट्यूशन पढ़ने जा रही किशोरी के साथ युवक ने छेड़छाड़ कर अश्लील हरकत कर दी। परिजनों ने मामले में युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। एक गांव की किशोरी के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनकी बेटी ट्यूशन पढ़ने जा रही थी। तभी एक युवक बेटी का पीछा कर उसके साथ छेड़छाड़ कर अश्लील हरकत करने लगा। किशोरी ने इसका विरोध किया तो उसे डराने लगा कि उसकी वीडियो व गंदे फोटो मेरे पास हैं और उन्हें वायरल कर दूंगा। किशोरी डरी सहमी घर आई और अपने परिजनों की घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को युवक के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई। फेरुपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक ने बताया तहरीर आई है मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...