रामपुर, जनवरी 17 -- नौवीं कक्षा की छात्रा के साथ एक शिक्षक द्वारा छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। छेड़खानी के आरोप में सिविल लाइंस थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपी शिक्षक रामपुर में किराए का मकान लेकर ट्यूशन पढ़ाता है। मामला सिविल लाइंस थाना क्षेत्र से जुड़ा है। शहर कोतवाली क्षेत्र के एक कॉलोनी निवासी व्यक्ति की बेटी नौवीं कक्षा की छात्रा है। वह सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के डायमंड रोड निवासी एक शिक्षक के पास ट्यूशन पढ़ने जाती थी। आरोप लगाया कि गुरुवार को छात्रा ट्यूशन पढ़ने के लिए गई थी। इस दौरान शिक्षक ने उसके साथ छेड़खानी करते हुए अश्लील हरकतें कीं। छात्रा ने विरोध किया तो उसको धमकी दी। बाद में छात्रा घर पहुंची और पूरी जानकारी परिजनों को दीं। घटना सुनते ही परिजनों के होश उड़ गए। जिसके बाद छात्रा परिजनों के साथ थाने पहुंची और शिकायत ...