संवाददाता, अक्टूबर 6 -- उत्तर प्रदेश के सीतापुर शहर कोतवाली क्षेत्र में शिक्षिका से ट्यूशन पढ़ाने के दौरान छात्र के रिश्तेदार ने यौन शोषण किया फिर शादी का झांसा देकर शिक्षिका के साथ कई बार दुराचार किया। पीड़िता ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। शिक्षिका ने शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह कोतवाली देहात क्षेत्र की निवासी है और वह शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मुंशीगंज पानी की टंकी के पास के बच्चों को ट्यूशन पढाने आती थी। घर पर बच्चे के रिश्तेदार राहुल शुक्ला पुत्र बिश्वनाथ शुक्ला निवासी ग्राम सुरेवा थाना महोली आते जाते रहते थे। पीड़ित के साथ राहुल शुक्ला ने छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें की। एक महीने पहले राहुल शुक्ला ने चार लोगों की मदद से शादी करने का...