रांची, अक्टूबर 7 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची के जय प्रकाश नगर के रहने वाले एक छात्रा से बाइक सवार अपराधी सोने का लॉकेट लूटकर फरार हो गए। इस वारदात को अपराधियों ने सोमवार को उस समय अंजाम दिया, जब छात्र घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रहा था। इस संबंध में छात्र के पिता रौशन कुमार सिंह ने सुखदेवनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। रौशन कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि सोमवार की शाम चार बजे उनका पुत्र हरमू ट्यूशन के लिए जा रहा था। हरिनगर खेत मुहल्ला के पास बाइक सवार तीन अपराधी पहुंचे और उनके पुत्र का गला पकड़ लिया और सोने का लॉकेट लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद वह अपने पुत्र के साथ थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...