आरा, मई 2 -- -उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल के समीप शुक्रवार की शाम हुआ हादसा -सड़क पार करने के दौरान छात्र को रौंदते निकल गया तेज रफ्तार वाहन -इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने कर दिया मृत घोषित 16 -उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल के समीप शुक्रवार की शाम सड़क हादसे में मौत के बाद रोते-बिलखते परिजन। आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर शहर से उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल के समीप शुक्रवार की शाम सड़क हादसे में छह साल के एक मासूम छात्र की मौत हो गई। मां के साथ ट्यूशन पढ़ने जा रहे स्कूली छात्र को तेज रफ्तार वाहन रौंदते निकल गया। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाने में उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृत छात्र चौरी थाना क्षेत्र के अनंतपुर गांव निवासी अरविंद तिवारी का पुत्र वैभव कुमार था। वह एक प्राइवेट स...