हापुड़, अक्टूबर 27 -- कोतवाली नगर के मोहल्ला बराही निवासी एक व्यक्ति की पुत्री का 30 सितंबर को उस वक्त अपहरण कर लिया गया, जब वह ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रही थी। तभी बाइक सवार एक युवक ने छात्रा को बहला-फुसला लिया और टॉफी खिला दी। जिसके बाद आरोपी बाइक पर छात्रा को लेकर बुलंदशहर की ओर चल दिया। जहां हाफिजपुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में छात्रा गंभीर रुप से घायल हो गई। सड़क हादसे का मामला हाफिजपुर थाने में दर्ज हो गया, लेकिन आरोपी अपहरणकर्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होने पर अब पीड़ित ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। मोहल्ला बराही निवासी दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि बीती 30 सितंबर की दोपहर करीब डेढ़ बजे उनकी पुत्री घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकली थी। तभी रास्ते में बाइक सवार मोहल्ला खाई कोठी गेट निवासी मथन छात्रा को मिला। आरोपी ने छात्रा...