काशीपुर, अगस्त 4 -- काशीपुर। घर से ट्यूशन गए दो नाबालिग बच्चे संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर दोनों के गुमशुदगी दर्ज की है। पुलिस अब उनकी तलाश कर रही है। मोहल्ला महेशपुर निवासी मतीनुद्दीन सलमानी पुत्र मुन्नन हसन ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि बीती 2 अगस्त को उनका 13 वर्षीय पुत्र हस्सान और पड़ोसी 16 वर्षीय नूर फैज पुत्र राशिद हुसैन ट्यूशन पढ़ने के लिए आवास विकास गए थे। इसके बाद दोनों लापता हो गए। जिनको उन्होंने ढूंढने का काफी प्रयास किया, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल पाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों की गुमशुदगी दर्ज की है। पुलिस अब उनकी तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...